ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरदुआरा श्री हरिमंदर जी पटना साहिब बिहार राज्य के पटना शहिर में सथित है । यह सथान तखत श्री हरिमंदिर साहिब जी के नज़दीक ही सथित है । यह सथान राजा फ़तिह चंद जी का महिल था । उस राजा के कोई बच्चा नहीं था । बाल गोबिंद राये जी यहां अकसर खेलने आया करते थे । रानी को बाल गोबिंद राये जी बहुत अच्छे लगते थे । एक बार रानी ने बाल गोबिंद राये जी के जैसे बच्चे की इच्छा प्रगट की । प्रंतू गुरु साहिब ने कहा के उनके जैसा कोई नहीं है, उनके जौसा तो बस वही हैं यह कह कर गुरू साहिब रानी मां की गोद में बैठ गए ऒर कहा के आज के बाद मैं आप का पुत्र हूं ओर आप मेरी ध्रम माता हैं । आप का नाम मेरे नाम के साथ लिआ जयेगा । गुरू साहिब ने रानी को बताया उन को भुख लगी है । तो रानी ने गुरू साहिब के लिए पुरी और उबाले हुए चनों को न्मक लगा के प्रछाद के रूप में गुरू साहिब को ओर उन्के साथियॊं को दिआ । ये प्रछाद आज भी यहां बांटा जाता है । गुरू साहिब ने इस सथान को वर दिआ के जो कोई भी तखत श्री हरिमंदिर साहिब आयेगा उस की यात्रा तभी पुरी होगी जब वो यहां आ के जायेंगे ।

तस्वीरें ली गईं :-16-Nov, 2010.
 
गुरदुआरा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी:-
गुरदुआरा श्री बाल लीला साहिब

किसके साथ संबंधित है:-
  • श्री गुरू गोबिंद सिंह जी(बाल गोबिंद राय जी)

  • पता :-
    पटना शहिर
    जि़ला :- पटना
    राज्य :- बिहार
    फ़ोन नंबर:-

     

     
    ItihaasakGurudwaras.com