ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   
 
 
गुरदुआरा साहिब यां धर्मशाला गुरमत का प्रचार केन्द्र हैं । गुरदुआरा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश होता है, श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी जो कि दस गुरु साहिबान जी और भक्तों द्वारा रचित बाणी का संग्रह है । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी सिखों के ११ (श्ब्द) गुरु हैं । जिसमें आत्मा और निरंकार का ज्ञान पदार्थ संगत को दिया जाता है । जिसको प्राप्त करके आत्मिक संतुष्टि मिलती है और सही राह पर चलने की प्रेणा मिलती है । गुरदुआरा साहिब एकता का प्रतीक हैं यहां पर किसी भी जाति, सभय्ता, रंग यां ध्रम के लोग आ कर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं । गुरदुआरा साहिब में और भी सुविधायें होती हैं जैसे के, सराये (रहने के लिए), स्रोवर (इशनान करने के लिए ), लंगर ( पंगत में बैठ कर भोजन खाने के लिए ) । दुनिया में लाखों ही गुरदुआरा साहिब हैं । पर सबका इतिहास के साथ संबंध नहीं है । इतिहासक गुरदुआरा वेब्साईट सिर्फ़ उन गुरदुआरा साहिब को आपके सामने लेकर आए हैं जिनका कि इतिहास के साथ संबंध है । चाहे वे भारत में हों या पकिस्तान में ।
ਜਿਥੇ ਜਾਇ ਬਹੇ ਮੇਰਾ ਸਤਿਗੁਰੂ,
ਸੋ ਥਾਨ ਸੁਹਾਵਾ ਰਾਮ ਰਾਜੇ
       हमारा मुख्या उदेश उन त्माम इतिहासक गुरदुआरा साहिब जिन का संबंध सिख ध्रम और इतिहास के साथ है उन्को उजागर करके संग्त के सनमुख पेश करना है । गुरदुआरा साहिब कहां सथित है, कोन्से गुरु साहिब यां भ्ग्त के साथ संबंधित है, आदि जान्कारी आपको इस वेब्साईट पे तसविरों सहित मिलेगी, जो के संगत घर बेठै ही इन इतिहासक स्थानों का आनंद ले सके ओर जो जान्कारी इन के साथ संबंधित है वो आपको घर बेठै ही मिल जाए । इस वेब्साईट के द्वारा हम आपको गुरु साहिबान क संदेश ओर इतिहास बताने की छोटी सी कोशिश कर रहे है तां कि आम लोग अप नी सभिय्ता को समझ सकें ओर आने वाली पिढ़ी को समझा सकें । इस वेब्साईट में हमने गुरदुआरा साहिब के साथ साथ इतिहासक संप्रदाअओं को भी तस्वीरॊं सहित शामिल किआ है ।
 
 
धयान देने योग्य:- गुरदुआरा साहिब शुरु से ही सिखी का प्र्चार केन्द्र रहे हैं । इतिहासक स्थान हमें त्माम गुरु साहिबान भगतॊं के सिखी के लिए किए यतनों की याद करवाते हैं यां कह सकते हैं कि क्रियातम्क रुप की याद करवाते हैं ओर उन्की तरहां जीवन व्य्तीत करने की प्रेरत करते हैं । यह सिखी की ध्रोहर हैं जिन की संभाल करना सिखों का फ़्रज है । इस वेब्साईट की कोशिश ऎसे गुरुधामों को आप के सामने ले के आना है जो यां तो अर्थिक क्मी के कार्ण यां लाप्र्वाही के कार्ण खंड्र होने की क्गार पर खड़े हैं ।

नोट:- हम किसी तरह की कोई भेंट या आर्थिक सहायता की मांग नहीं कर रहे हैं। संगत के आगे यही बिनती है कि निम्न लिखित गुरदुआरा साहिब की तसवीरों को देखें, यां खुद इन इतिहासक अस्थानों के दर्शन करके खुद फैसला लें, कि आप इन इतिहासक अस्थानों के लिए क्या कर सकते हैं । इन इतिहासक स्थानों पर पहुचने में हम आपकी मदद के लिए हमेशा मौजूद हैं । हमारा उद्देश्य इन स्थानों की जानकारी संगत तक पहुचाने की है ।

अगर आप जी ने कोई भी आर्थिक मदद करनी हैं तो क पा करके गुरुद्वारा प्रंब्धक कमेटी से स्मंर्पक करें । इन अस्थानों का पता व फोन नंबर मौजूद हैं ।

गुरदुआरा श्री गिआन गोदड़ी साहिब, हरिदवार  १८ मार्च, २००९ को

गुरदुआरा श्री दमदमा साहिब, मंडी  १६ अगस्त, २००८ को

गुरदुआरा श्री जन्म असथान माता सुंदर कोर जी, बजवाड़ा   १९ जुलाई, २००८ को

गुरदुआरा श्री भविखतसर साहिब, सुमलाह  २६ नवंबर, २००६ को

 
 
 
 
 
 
 

गुरदुआरा श्री बंगला साहिब, दिल्ली

रानी ने परख करने के लिए दासी का भेस बनाया पर गुरु साहिब जी ने झट से रानी को पहचान लिया और उसकी गोद में जाकर बैठ गए । उस समय उनकी ऊम्र ९ साल की थी । उस समय शहर में हैजा >>अधिक जान्कारी

 
गुरदुआरा श्री गुरूगड़ साहिब, ब्राह्मणमाजरा  

गुरदुआरा श्री भगत धन्ना जी साहिब, धूआं कलां 

गुरदुआरा श्री मंजी साहिब पात्शाही दसवीं, बुरमाजरा

गुरदुआरा श्री नानकवाड़ी साहिब, वडोदरा (बड़ौदा)  

गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब, बागोर 

गुरदुआरा श्री चरन कमल साहिब, नरैना  

गुरदुआरा श्री गुरू नानक देव जी और भाई मोहकम सिंह जी, बेट द्वारका

गुरदुआरा श्री चादर साहिब, भरूच  

गुरदुआरा श्री नानक दरबार साहिब, लखपत

गुरुदवारा श्री रणजीतगड़ साहिब, चमकौर साहिब .

गुरदुआरा भाई बचित्तर सिंह जी साहिब,  कोटला निहंग खान

गुरदुआरा श्री यादगार बीबी मुमताज़ जी साहिब, बारी 

गुरदुआरा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब, मौर कलां

गुरदुआरा श्री पात्शाही छेंवी साहिब, इसरू 

गुरदुआरा श्री कलगीधर साहिब, बहिलोलपुर

गुरदुआरा श्री दमदमा साहिब, दोराहा

गुरदुआरा श्री किर्पान भेंट साहिब, माछीवाड़ा 

गुरुद्वारा श्री घेरा साहिब, साहनेवाल

गुरदुआरा श्री हरिमंदिर साहिब, कीरतपुर साहिब

गुरुद्वारा श्री दुखभंज्नी साहिब, अमृतसर

गुरुदवारा श्री छटी पातशाही साहिब, परमपिला, उड़ी

गुरुद्वारा श्री जामनी साहिब, बजीदपुर

गुरुदवारा श्री गुरू तेग बहादर साहिब, भुपाल

गुरुदवारा श्री पातशाही नोवीं साहिब, भुपाल

 
ItihaasakGurudwaras.com