ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   

गुरदुआरा श्री बँगला साहिब , दिल्ली शहर के गोल डाकखाने के पास सथित है । यह अस्थान श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब जी से संबंधित है । संमत १७२१ बि:(सन १६६४) में औरंबगजेब ने जब आप जी को दिल्ली बुलाना चाहा तो अंबर पती मिज्रा जै सिंह की बिनती करने पर आप दिल्ली आए । इसी जगह पर राजा जै सिंह का बँगला था । रानी ने परख करने के लिए दासी का भेस बनाया पर गुरु साहिब जी ने झट से रानी को पहचान लिया और उसकी गोद में जाकर बैठ गए । उस समय उनकी ऊम्र ९ साल की थी । उस समय शहर में हैजा व चेच्क् की हवा फ़ैली हुई थी, रोज मोतें होने लगी थी । जब गुरु साहिब के आगे दिल्ली वासियों ने अपना दुख पेश किया तो गुरु साहिब ने नाम सिमरन और क्र्पा दिष्र्टि करके एक चुबचे में अपना च्र्नामित डलवा दिया । जो भी इस चुबचे में से अमिर्त लेता वह बीमारीयों से निरभै हो जाता, इस प्रकार सारी दिल्ली सुखी रहने लगी और बीमारी पँख लगाकर उड्र गई । उस चुबचे का अंमिर्त अब भी संगत लेती है और मन की मुरादें पाती है। दूर-दूर से संगत आकर इस चुबचे का अंमिर्त लेकर अपना दुख दूर करती हैं।

तस्वीरें ली गईं:-२८ नवंबर २००७
 
गुरदुआरा साहिब, गुग्ल अर्थे के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी:-
गुरदुआरा श्री बंगला साहिब, दिल्ली

किसके साथ संबंधित है:-
  • श्री गुरु हरिक्रिश्न साहिब जी


  • पता:-
    बाबा खरक सिंह मार्ग
    दिल्ली
    राज्य:-दिल्ली
    फ़ोन नंबर:-००९१-११-२३४०१७४,२३३४०१७५
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com