ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   
HistoricalGurudwaras.com

गुरद्वारा श्री गढ़ी साहिब, जिला कैथल के गाँव गढ़ी नजीर, तहसील गुहला में सथित है | श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी अपनी शहीदी यात्रा के दौरान दिल्ली जाते हुऐ यहां रुके । गुरु साहिब आनंदपूर साहिब से चलकर कीरतपुर साहिब, रोपड़ मकड़, कबूलपूर बहादरगढ़ व मोती बाग साहिब होते हुऐ समाना आये । मुहम्मद खान को कुछ सैनिक मिले जो गुरु साहिब की खोज में थे । मुहम्मद खान ने गुरू साहिब को गढ़ी नजीर आने के लिऐ कहा । मुहम्मद खान की विनती स्वीकार करके गुरू साहिब गढ़ी नजीर आ गऐ । यह गांव नाजीर खान के बेटे भिखण शाह ने आबाद किया था । इसी लिए इस का नाम गढ़ी नजीर है । फ़कीर भीखण शाह भी गुरु साहिब के अनुगामी थे । स्वीकार खान भी इसी परिवार से था । गुरु साहिब कुछ दिन यहां रुके और स्वीकार खान को आशीर्वाद देते हुऐ आगे करहाली गांव की ओर चले गए ।

 
गुरुद्वारा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरद्वारा श्री गढ़ी साहिब, गढ़ी नजीर

किसके साथ संबंधित है:-
  • श्री गुरु तेगबहादर साहिब जी

  • पता :-
    तहसील :- गुहला
    जिला :- कैथल
    राज्य :- हरियाणा
    फ़ोन नंबर :- +91 94634 21092, +91 62801 90152
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com