ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   
ItihaasakGurudwaras.com

गुरुद्वारा श्री बीड़ बाबा बुढा साहिब ज़िला अम्रितसर के गांव ठठा में सथित है । बाबा बुढा जी ने अपनी जिंदगी का अधिकतर समय यहीं पर गुजारा । श्री गुरू अर्जन देव जी भी यहां बाबा जी के पास आए । गुरू साहिब जी के पत्नी माता गंगा जी ने जब पुत्र की इच्छा की तॊ गुरू साहिब ने उनको पुत्र की दात बाबा बुढा जी से मांगने के लिये कहा । माता जी ने सवादिश्ट भोजन तैयार करवाके बाबा जी के पास गऎ । लेकिन बाबा जी ने भोजन सविकार नहीं किया । तॊ श्री गुरू अर्जन देव जी के कहने पर माता जी ने अपने हाथ से मिस्सा पंराठा और प्याज लेकर बाबा जी के पास पंहुचे । बाबा जी ने अपने हाथ से प्याज फ़ोड़ा और माता जी को वर दिया के जैसे उन्हो ने प्याज फ़ोड़ा वैसे ही उन का बेटा मुगलॊं का सर फ़ोड़ेगा । और इस के बाद श्री गुरू अर्जन देव जी और माता गंगा जी को पुत्र (श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी) की दात पार्पत हुई

 
गुरुद्वारा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरुद्वारा श्री बीड़ बाबा बुडा जी साहिब, ठठा

किसके साथ संबंधित है :-
  • श्री गुरू अरजन देव जी
  • बाबा बुडा जी साहिब

  • पता :-
    गांव :- ठठा
    जिला :- अमृतसर
    राज्य :- पंजाब
    फ़ोन नंबर :-0091-1852-277326
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com