ItihaasakGurudwaras.com A Journey To Historical Gurudwara Sahibs

ਪੰਜਾਬੀ     ENGLISH     हिन्दी   
ItihaasakGurudwaras.com

गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब पटियाला-राजपुरा मुख्य मार्ग पर बहादुरगढ़ में स्थित है। जब श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी ने दिल्ली की ओर अपनी यात्रा शुरू की, तो वह यहां किरतपुर साहिब, भरतगढ़ साहिब, रोपड़, मकर, कबुलपुर होते हुए आए। संत सैफ अली खान गुरू साहिब के महान अनुयायी थे, वह हमेशा ही अर्दास करता था कि काश गुरू साहिब इस स्थान पर आंये । उस की अर्दास पुरी करने के लिये गुरू साहिब यहां सैफाबाद (बहादुरगढ़) आये और यहां 3 महीने तक रहे। सैफ अली खान ने बड़ी भक्ति के साथ गुरू साहिब की सेवा की। दिन के समय में गुरू साहिब किला (किले) के अंदर जगह पर ध्यान लगाते थे और इस स्थान पर रात के समय में विश्राम करते थे। यहां से गुरू साहिब गुरुद्वारा गुरुद्वारा श्री मोतीबाग साहिब, पटियाला से होते हुए समाना के लिए रवाना हुए।

 
गुरुद्वारा साहिब, गुगल अर्थ के नकशे पर
 
 
  अधिक जानकारी :-
गुरुद्वारा श्री गुरु तेगबहादुर साहिब, बहादरगड़

किसके साथ संबंधित है :-
  • श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी

  • पता :-
    राज्पुरा पटियाला सड़्क, बहादरगड़
    जिला :- पटियाला
    राज्य :- पंजाब
    फ़ोन नंबर :-0091-175-2380629
     

     
     
    ItihaasakGurudwaras.com